Breaking News

Home » प्रदेश » रंगशाला में ‘सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पे तुक्का’देख दर्शक हुए प्रफुलित

रंगशाला में ‘सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पे तुक्का’देख दर्शक हुए प्रफुलित

उदयपुर (Udaipur)- पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’में रविवार 2 फरवरी 2025 को नाटक ‘सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पे तुक्का’का मंचन किया गया। कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला रविवार 2 फरवरी 2025 को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में ‘सीढ़ी दर सीढ़ी उर्फ तुक्के पे तुक्का’ नाटक का मंचन रंग विदूषक द्वारा किया गया । इस नाटक के लेखक राजेश जोशी तथा निर्देशक पद्मश्री स्व. बंशी कौल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने किया।

नाटक की कहानी:

एक अमीर जमींदार का बेटा कभी स्कूल नहीं गया। वह अपना समय गली के खेल खेलने और अपने साथियों के साथ पतंग उड़ाने में बिताता है, जिससे एक तरह की लुम्पेन संस्कृति पैदा होती है। एक दिन एक नजूमी तुक्कू में एक आसान आय देखता है। वह तुक्कू के पास जाता है और उसे बताता है कि वह शाही दरबार में एक उच्च अधिकारी बनने के योग्य है। अगर वह शाही परीक्षा में शामिल होता है तो वह पहले तीन पदों में से एक हासिल कर लेगा। घटनाओं के मोड़ से काफी खुश होकर, तुक्कू नजूमी को उदारता से पुरस्कृत करता है। तुक्कू राजधानी पहुँचता है। शाही मुहर के बल पर, तुक्कू का शाही दरबार में एक अधिकारी बनने का सपना आखिरकार साकार होता है। तुक्कू के मूर्खतापूर्ण निर्णयों का दरबार में स्वागत किया जाता है। हालाँकि, यह मस्कारा ही है जो शुरू से ही तुक्कू की मूर्खता को देख लेता है। नवाब को उनके जन्मदिन पर प्रशंसात्मक कविता भेंट करने का तुक्कू का जल्दबाजी और अनुचित निर्णय उसे अंततः निरक्षरता की समस्या से रूबरू कराता है। बूढ़ा अफसर, जो तुक्कू की निरक्षरता का रहस्य जानता है, इसका पूरा फायदा उठाता है और तुक्कू की ओर से कविता लिखता है। जैसे ही कविता का पाठ शुरू होने वाला होता है, विद्रोही महल पर आक्रमण कर देते हैं और नवाब के शासन को समाप्त कर देते हैं। नया नवाब, जो तुक्कू द्वारा लिखी गई बातों से बहुत प्रभावित होता है, तुक्कू को अगला नवाब बनाकर सम्मानित करता है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]