सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के ग्राम पंचायत कडेच के साकरिया में श्री अनोपदासजी महाराज का 345 वे दिन पर भव्य वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। बता दें कि श्री अनोपदासजी महाराज का वार्षिकोत्सव हर साल बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में उदयपुर पाली, सिरोही गुजरात ,सायरा, गोगुंदा, देवला, कोटड़ा , बड़गांव, सलूंबर , बाली सुमेरपुर शिवगंज, पिंडवाड़ा सहित आबूरोड भाखर क्षेत्र से श्रृद्धालुओं ने भाग लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रधान सवा राम गमेती , उप-सरपंच जोशी राम गरासिया ,सहकारी समिति अध्यक्ष बरकत अली, रावछ सरपंच मनोहर लाल गमेती ,किरण कुमार ,भीमा राम गरासिया, चन्द प्रकाश गरासिया , एम.आर. नागौर, राजकुमार आदिवासी ब्लांक अध्यक्ष ,कई जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।