Breaking News

Home » प्रदेश » राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

उदयपुर (Udaipur)- निदेशालय बीकानेर, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय के निर्देशन में उदयपुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुन्दरवास की मेजबानी में एसजीएफआई द्वारा आयोजित विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट के रोमांचक मुकाबला खेले गए। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कैलाश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न लीग मैच एसजीएफआई के शेड्यूल के अनुसार खेले गए। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय उदयपुर डॉ. लोकेश भारती ने उदयपुर में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बड़े आयोजन पर खुशी व्यक्त की और इसे जिले व विद्याजय के लिए गर्व का विषय बताया। उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी ने बताया कि आज महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र विजयी रहा, रेलवे ग्राउंड पर खेले गए सीआईएससीइ और गुजरात के बीच मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी। एमबी ए खेल मैदान पर हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ विजयी रहा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन सचिव मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि मध्यप्रदेश और बिहार के बीच हुए मुकाबले में मध्य-प्रदेश, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु बीच हुए के मुकाबले में पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और केरल के बीच हुए मुकाबले में उत्तराखंड विजयी रहा।

प्रतियोगिता की मीडिया समिति के सदस्य गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि जम्मू कश्मीर और आईपीएससी के बीच कड़े मुकाबले में जम्मू कश्मीर की जीत हुई। चंडीगढ़ और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब, गुजरात और हरियाणा के बीच मुकाबले में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और सीबीएसई डब्लूएसओ के बीच हुए मुकाबले में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र व बिहार के बीच हुए दमदार मुकाबले में महाराष्ट्र विजेता रहा।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]