उदयपुर (Udaipur) – जिले के सूरजपोल चौराहे पर खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने वाली महिला ने सोमवार देर रात को दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार मृतक भावना यादव चार दिनों से जिले के एमबी चिकित्सालय में भर्ती थी और उसकी प्रतिदिन गंभीर होती जा रही थी। इसी के चलते भावना यादव ने सोमवार देर रात दम तोड दिया।
बता दें कि भावना यादव ने 25 जनवरी को देर शाम शहर के सुरज पोल चौराहे पर खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। इस दौरान एक युवक ने अपना जैकेट उतारकर बचाने का प्रयास किया लेकिन लेकीन 40 मीटर तक भागने के बाद भावना नीचे गिर गई। इस दौरान भावना लगभग 80 फीसदी जल चुकी थी। सूचना पर सूरजपोल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा था।
बताया जा रहा है कि भावना यादव अपने पति गजेंद्र के साथ रंग-रोगन का कार्य करती थी। फिलहाल खुदकुशी करने का पता नहीं लगा है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।