Home » प्रदेश » बकरे की लेन-देन में एक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बकरे की लेन-देन में एक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र से सोमवार को एक अधेड़ उम्र के युवक की मौत के बाद परिजनो सहित समाजजनों ने कानुनी कारवाई करने की मांग को लेकर थाने में धरना दिया। मामले में परिजनों ने आरोपियों पर मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाया है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी ने बकरे की लेन-देन को लेकर युवक को घर से अपने साथ गया था लेकिन चार दिन बाद युवक की मौत हो गई।

मामला दर्ज, कानूनी कार्रवाई की रखी मांग 

थाना क्षेत्र के कुंडलावास ग्राम पंचायत के पला गांव निवासी काला राम गरासिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 24 जनवरी को मैं मेरे परिवार के साथ घर पर था । उस समय मेरे घर पर बरावली निवासी खुमा राम पिता नाथा राम गमेती मेरे घर आया और मेरे लड़के धना राम से बकरा लेने की बात कही इस पर मेरे बेटे ने बकरे की कीमत 4000/ बताकर तय राशि में बकरा देने की बात रखी। इस पर खुमा राम ने धना राम से बकरे की कीमत अपने घर पर ही आकर लेने की बात कहकर साथ में ले गया। और बकरे के पैसे देने की बात कही। फिर धना राम गरासिया और खुमा राम गमेती बरावली चले गए थे। लेकिन मेरा बेटा उस रात को घर नहीं आया । वहीं 25 जनवरी को खुमा राम ने घर आकर मुझे बताया कि धना राम बीमार हो गया है और कुछ बोल नहीं रहा ऐ बात बोलकर खुमा राम वहां से चला गया। जब मैंने खुमा राम के घर बरावली में जाकर देखा तो मेरा बेटा खुमा राम और उसके बेटे शंकर गमेती के घर की दीवार के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और उस समय मेरे बेटे की सांस चल रही थी। वहीं धना राम के शरीर पर अनगिनत अंदुरूनी चोटें लगी हुई थी। मैंने बड़ी मुश्किल से निजी वाहन से सायरा पहुंचाया जहां एक निजी अस्पताल में दो दिन तक उपचार चला लेकिन 27 जनवरी सुबह मेरे बेटे धना राम ने दम तोड दिया।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था वहीं समाज के लोग कारवाई की मांग पर अडे हुए हैं।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]