गोगुंदा (Udaipur)- 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली पर अनूठी गुरिल्ला लाईटिंग वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। गोगुंदा स्कूल प्रशासन, कला एवं संस्कृति संरक्षण की गतिविधियों को समर्पित कश्ती फाउंडेशन और अर्बन स्केचर्स वैश्विक समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वर्कशाॅप का आयोजन किया गया।
कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि गोगुंदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की सहभागिता में आयोजित इस लाइटिंग वर्कशाॅप में ख्यातनाम आर्किटेक्ट सुनील एस लड्ढा ने विद्यार्थियों को गोगुंदा में महाराणा प्रताप के राजतिलक स्थल पर वास्तुशिल्प की बारीकियों और महाराणा प्रताप से जुड़े समस्त स्थलों के निर्माण में प्रयुक्त विशिष्टताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तर शिल्प के साथ तिरंगी लाईटिंग का प्रयोग करते हुए आकर्षक तिरंगी आभा का निर्माण करवाते हुए गणतंत्र के गौरव को उजागर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और कलाकार मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।