उदयपुर (Udaipur)– संतुष्टा फाउन्डेशन और एच.जी. फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव, उदयपुर (राजस्थान) में किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ गरिमा उपाध्याय, रचना मोदी, दीपा यादव, कांता चौबीसा और मधुबाला मेघवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संतुष्टा फाउंडेशन की ओर से सीईओ शुभम पुरोहित, शिप्रा गौड़, धीरज शर्मा और उषा चौधरी ने विशेष भूमिका निभाई।
संतुष्टा फाउंडेशन और एच.जी. फाउन्डेशन ने इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण प्रदान करना रखा। कार्यशाला में प्रतिभागियों को सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। सीडीपीओ गरिमा उपाध्याय ने संतुष्टा फाउंडेशन और एच.जी. फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों तक शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यशाला के दौरान संतुष्टा फाउंडेशन और एच.जी. फाउंडेशन ने विभिन्न गतिविधियों और समूह चर्चाओं का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यशाला, संतुष्टा फाउंडेशन और एच.जी. फाउंडेशन के प्रयासों से, महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।