Breaking News

Home » प्रदेश » 19 वर्षीय स्कूली छात्रा की नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न

19 वर्षीय स्कूली छात्रा की नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न

उदयपुर (Udaipur)-जिले में पहली बार होने जा रही एसजीएफआई की 19 वर्षीय स्कूली छात्रा की नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा लोकेश भारती की अध्यक्षता में पीएमश्री फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता के लिए नियुक्त सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, शारीरिक शिक्षकों बैठक हुई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी भारती ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बनाई विभिन्न समितियां से अब तक की गई तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए शेष कार्य समय पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से 3 फरवरी तक शहर के विभिन्न क्रिकेट खेल मैदाने पर खेली जाएगी। देश के विभिन्न राज्यों से 22 क्रिकेट टीमों का एसजीएफआई के खेल पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन हो चुका है। उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल सालवी ने बताया कि शहर के छः क्रिकेट खेल मैदानों की बुकिंग की जा चुकी है। झाड़ोल सीबीईओ पवन कुमार रावल ने इस आयोंजन में लगे सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय व पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आयोजन को यादगार बनाने के निर्देश दिए। आयोजन सचिव व महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में, परिवहन व्यवस्था हेतु बसों की बुकिंग, आवास व्यवस्था हेतु होटल की बुकिंग कर ली गई है। प्रतियोगिता के वित्त एवं सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य प्रधानाचार्य संजय कुमार बडाला, प्रतियोगिता के सह सचिव एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]