Breaking News

Home » प्रदेश » भाजयुमो अध्यक्ष पर जबरदस्ती जमीन हड़पने का आरोप , मैंने कोई जमीन नहीं खरीदीं और ना किसी को कोई धमकी दी थी, जबरदस्ती लगाए जा रहे हैं आरोप – मंडल अध्यक्ष

भाजयुमो अध्यक्ष पर जबरदस्ती जमीन हड़पने का आरोप , मैंने कोई जमीन नहीं खरीदीं और ना किसी को कोई धमकी दी थी, जबरदस्ती लगाए जा रहे हैं आरोप – मंडल अध्यक्ष

गोगुंदा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के सुरण (जसवंत गढ़) निवासी काना पिता भेराराम गमेती ने जसवंत गढ़ (जोशियों की भागल) निवासी भाजयुमो नान्देशमा मंडल अध्यक्ष अशोक जोशी, रत्ना तलाई निवासी लेहरी लाल गमेती सहित ईसवाल निवासी सत्यनारायण के खिलाफ जोर जबरदस्ती से जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कराया। इस पर गोगुंदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि काना राम ने पूर्व में स्थानीय थाने में रिपोर्ट पेश की तो उचित कार्रवाई नहीं हुई थी।

यह है मामला 

गोगुंदा थाना क्षेत्र के सुरण (जसवंत गढ़) निवासी कानाराम गमेती ने बताया कि भाजयुमो नान्देशमा मंडल अध्यक्ष अशोक जोशी ने 6 महीने पहले मेरे से संपर्क कर कहा की सड़क के समीप जो जमीन है वो मुझे बेच दो और उसके 2 लाख 21 हजार मैं दे दुंगा। इस पर मैंने अशोक जोशी को बताया कि जमीन को पूर्व में रावमादडा निवासी दौलत राम पिता परथा राम को बेच दी है । इस पर अशोक जोशी ने कहा कि मैं दौलतराम से बात करके उसको 30 हजार रुपए दे दुंगा और ऐ जमीन मुझे बेच दो। इस पर मैंने अशोक जोशी को दौलतराम और मेरे बीच हुई लिखा-पढ़ी के कागजात की फोटोकॉपी अशोक को दे दी थी। इस पर अशोक ने मेरे से 2 लाख 21 हजार रुपए में जमीन खरीदने की बात कही और मुझे जुलाई 2024 में 1 लाख रुपए का चेक भी दिया था। 

वहीं बाकी के 30 हजार दौलतराम को देकर लिखा-पढ़ी निरस्त कर देने का आश्वासन दिया था । अशोक ने पूर्व में हमारे से जमीन के काग़ज़ लेकर मेरे और मेरे लड़के अनिल के हस्ताक्षर करवाकर जमीन हड़प ली और जब मैं वापस अशोक के पास बाकी की रकम लेने गया तो अशोक ने रकम देने से इंकार करते हुए डराने की धमकी दी और अभी तक अशोक ने दौलतराम को भी 30 हजार रुपए भी नहीं दिए हैं। वही अशोक ने मुझे अब 91 हजार रुपए देने से भी इंकार कर दिया। अब अशोक जोशी ने केस से बचने‌ के लिए जमीन को मेरे समाज के लेहरी लाल के नाम करवाकर जमीन पर पक्की चारदीवारी करवा दी है जबकि मैं लेहरी लाल को जानता तक नहीं हूं। अब अशोक जोशी मुझे धमकी देते हुए कहता है मैं राजनीति में हु और मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है।

 

“इधर भाजयुमो नान्देशमा मंडल अध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया कि मैंने कोई जमीन नहीं खरीद थी और ना ही किसी को कोई धमकी दी थी। मेरे पास काम करने वाले लेहरी लाल ने एक साल पहले जमीन खरीदी थी जिस पर लेहरी लाल ने चारदीवारी करवाकर उपजाऊ बनाया गया है अब कुछ लोग लेहरी लाल द्वारा खरीदी गई जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का दबाव बना रहे हैं। अब कानाराम दुसरे लोगो के साथ मिलकर मुझे और लेहरी लाल को जमीन को वापस नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर बदनाम करने की बात कर रहे हैं। इस पर हमनें भी स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है”।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]