उदयपुर (Udaipur)- सोमवार को जिले के देबारी कुन्डिवाड़ा सुखानाका रोड़ के समीप एक पक्षी बिजली के तार से टकराया गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम के धर्मेन्द्र पनीगर को सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे धर्मेन्द्र पनीगर ने घायल पक्षी को लेकर बताया की इस पक्षी को ग्रेट वाइट पेलिकन कहा जाता है। वहीं पक्षी का रेस्क़्यू कर प्रतापनगर वन विभाग रेंज परिसर को सुपुर्द किया गया। इस दौरान मौके पर वन विभाग के वन रक्षक मयूर पाटीदार भी मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।