Breaking News

Home » प्रदेश » महाराणा भूपाल अस्पताल की एचआईवी परीक्षण प्रयोगशाला को मिला एनएबीएल प्रमाण पत्र

महाराणा भूपाल अस्पताल की एचआईवी परीक्षण प्रयोगशाला को मिला एनएबीएल प्रमाण पत्र

उदयपुर (Udaipur)- महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर (राज.) के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग (माइक्रो बॉयोलॉजी) की एचआइवी परीक्षण प्रयोगशाला को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (एनएबीएल) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि एनएबीएच प्रवेश स्तर प्रमाणन प्राप्त करने के बाद अब यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने बताया कि इस प्रमाणन के तहत प्रयोगशाला को आईएसओ 15189रू2012’ मानक के अनुसार मेडिकल परीक्षण के लिए गुणवत्ता और क्षमता में मान्यता दी गई है। इसका दायरा मात्रात्मक और गुणात्मक परीक्षण दोनों पहलुओं को कवर करता है, जो मरीजों के लिए सटीक और विश्वसनीय परिणाम सुनिश्चित करेगा।

मरीजों को ऐसे मिलेगा लाभ 

महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि यह प्रमाणन एचआईवी परीक्षण की सटीकता और गुणवत्ता सुनिश्चित करता हैं, जिससे रोगियों को बेहतर उपचार और समय पर निदान मिल सकेगा। अन्य प्रयोगशालाएं हमारी मान्यता प्राप्त सुविधाओं का उपयोग करके अपने उपकरणों और प्रक्रियाओं को कैलिब्रेट कर सकती हैं। यह मान्यता संस्थान को देश के अन्य अग्रणी चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में शामिल करती है।यहां प्रतिदिन 300 से अधिक एचआईवी परीक्षण किए जाते हैं, जो रोगियों को सटीक निदान और समय पर उपचार में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। एम.बी. हॉस्पिटल, आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थित एआरटी केंद्र रोगियों को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी प्रदान करता है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। डॉ सुमन ने बताया कि एचआईवी परीक्षण प्रयोगशाला कमरा नंबर 23, ग्राउंड फ्लोर, एम.बी. हॉस्पिटल, सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में स्थित है और यह रोगियों के साथ-साथ चिकित्सा अनुसंधान और सहयोग के लिए समर्पित है। राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर यह मान्यता अस्पताल की सेवाओं में सुधार और विश्वास की नई ऊंचाइयों को दर्शाती है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]