उदयपुर (Udaipur)- सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भगवती गमेती को सम्मानित किया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पश्चिम क्षेत्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मेजबान टीम की बाएं हाथ की गेंदबाज आदिवासी अंचल धार ग्राम की भगवती गमेती को डॉ रावत ने सम्मानित किया। आदिवासी अंचल के प्रतिभावान वंचित खिलाड़ियों को सरकार से भरपूर सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भगवती के प्रशिक्षक नीरज बत्रा तथा आदिवासी अंचल की क्रिकेट व लेक्रोज की अनेक खिलाड़ी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि भगवती गमेती अपनी किफायती गेंदबाजी से संपूर्ण टूर्नामेंट में 15 विकेट लेकर प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।