जयपुर (Jaipur) – राजधानी जयपुर में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले देशभक्ति कविताओं के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभक्ति कविताओं के साथ सैनिकों का सम्मान किया जाएगा।
इसी के साथ इस सम्मेलन में युवा कवियों को मंच भी प्रदान किया जाएगा. राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में 25 जनवरी को क्षितिज शक्ति और राष्ट्रीय कवि संगम जिला जयपुर कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बाल मुकुंद आचार्य शामिल होंगे।इस सम्मान समारोह में देश की रक्षा में अपना योगदान देने वाले वीर सैनिकों का विशेष सम्मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में उन सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने अपने अदम्य साहस और वीरता से राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है।
कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
इस कार्यक्रम में सैनिकों के सम्मान के लिए कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में देशभक्ति कविताओं के साथ सैनिकों का सम्मान किया जाएगा. राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष अमित आजाद ने बताया कि सम्मेलन में 25 सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनोऊ ही शामिल हैं ।इनमें सूबेदार से लेकर ब्रिगेडियर को भी शामिल किया गया है।अध्यक्ष व कवि सम्मेलन के आयोजन अमित आजाद ने बताया कि इस तरह के कवि सम्मेलन का आयोजन कई बार किया गया है। लेकिन ये पहला अवसर है जिसमें राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में सैनिकों का सम्मान किया जा रहा है। जो भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश के जाने माने कवि देशभक्ति की भावना कविताओं और गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस कवि सम्मेलन में युवा कवियों को भी अपनी प्रतिभा उभारने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।