झाड़ोल (Udaipur)- शुक्रवार को क्षेत्र के जामुन गांव के स्थानीय ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में जामुन गांव को ग्राम पंचायत बनाने मांग रखी। ग्रामवासियों ने उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच कन्हैया लाल आहारी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पंचायत पुनर्गठन हेतु हमारे क्षेत्र ग्राम पंचायत मादला में पुनर्गठन की स्वीकृति प्रस्तुत की है। सरकार की गाईडलाईन के अनुसार यह पंचायत बनने के सारे नियमों में आती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मादला जो 8 से 9 किमी दूर है। जनसंख्या की बात करे तो जामुन गांव की कुल संख्या 1765 है। अंगड़वाड़ी कार्यकर्ता के अनुसार इन्हीं सब को लेकर राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए पंचायत जामुन गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग रखी है। इस दौरान गांव के ग्रामवासी मौजूद रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।