उदयपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के विजन को साकार करने के उद्देश्य से देश के दो साइकिलिस्ट अकबर अली बंदूक वाला और ऋषभ जैन नई दिल्ली के इंडिया गेट से मुम्बई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया तक की साइकिल यात्रा करते हुए स्वच्छता का संदेश देंगे।
वर्तमान में चीन में प्रयासरत उदयपुर के मूल निवासी अकबर अली बंदूक वाला ने बताया कि ‘स्वच्छ भारत-एक कदम स्वच्छता की ओर’ विषय पर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वे अपने साथी ऋषभ जैन के साथ साइकिल के सहारे अपने इस सफर की शुरुआत सोमवार 20 जनवरी को दिल्ली के इंडिया गेट से करेंगे और 22 जनवरी को भीलवाड़ा होते हुए उदयपुर के खेरवाड़ा पहुंचेंगे। इसी बीच उदयपुर के डीपीएस स्कूल में इन साइकल यात्रियों का सम्मान किया जाएगा। यहां से 23 को खेरवाड़ा से रवाना होकर नडियाद पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि साइकिल पर कुल 1447 किलोमीटर के इस सफर का समापन 26 जनवरी को मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।