Breaking News

Home » प्रदेश » अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में तब्बू की हुई एंट्री, जयपुर में चल रही है शूटिंग

अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में तब्बू की हुई एंट्री, जयपुर में चल रही है शूटिंग

Desk update (Bollywood)-बॉलीवुड फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मशहूर एक्ट्रेस तब्बू अक्षय कुमार की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का हिस्सा बन गई हैं। इस बात का ऐलान खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जयपुर में परेश रावल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए किया। साथ ही इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तब्बू ने हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हम यहां बंद हैं।

तब्बू की ‘भूत बंगला’ में एंट्री

तब्बू को लेकर एकता कपूर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। एकता ने लिखा- ‘आपका स्वागत है, हमेशा सम्मान की बात है तब्बू मैम.’ ‘भूत बंगला’ में हंसी और डर का मजेदार मिक्स देखने को मिलेगा, जैसे अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों ‘भूल भुलैया’ और ‘लक्ष्मी’ में किया था।

जयपुर में हो रही शूटिंग

फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते राजस्थान के जयपुर में शुरू हुई है। राजस्थान के ऐतिहासिक लोकेशन्स फिल्म के कहानी को और भी डरावना और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे. क्रू ने शहर के कुछ खास जगहों पर शूटिंग की है, जिससे फिल्म की रहस्यमय और मजेदार कहानी को असली रूप मिलता है।

कभी बनी थीं ‘चुड़ैल’, खूबसूरती ऐसी…ऐश्वर्या-सुष्मिता को दी थी टक्कर, अब हैं बौद्ध भिक्षु, पहचाना क्या?

फिल्म से काफी उम्मीदें 

तब्बू का इस प्रोजेक्ट में आना फिल्म के लिए उम्मीदों को और बढ़ा रहा है। फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि अक्षय कुमार के साथ उनका स्क्रीन पर तालमेल कैसा होगा। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि ‘भूत बंगला’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है, जो शानदार परफॉर्मेंस और एक दिलचस्प स्क्रिप्ट का बेहतरीन मेल हैं।

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूत बंगला’ को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई हैं।

अगले साल होगी रिलीज

इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है. फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं. ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]