उदयपुर (Udaipur)- करोड़ों लोगों के आस्था और श्रद्धा का महा मेला प्रयागराज महाकुंभ 2025 में नारायण सेवा संस्थान का भव्य दिव्यांग जन सेवा शिविर आज से शुरू हुआ। संस्थान के ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि शिवरात्रि तक 45 दिनों तक चलने वाले पुण्यदाई कुंभ में संस्थान ने 80 हजार वर्ग फिट भूखंड पर शिविर आयोजित किया है। जिसमें प्रतिदिन भंडारा,दुर्घटना से दिव्यांग हुए लोगों के लिए कृत्रिम अंग कार्यशाला,वस्त्र दान, प्राथमिक चिकित्सा,अग्नि शमन और आवास सेवा जैसी कई सेवाएं उपलब्ध करवायी जायेगी।
संस्थान संस्थापक निर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश महाराज की प्रेरणा से संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में प्रभात वेला में हवन आदि कर जगत कल्याण की कामना की गई तथा मानव सेवा का दिव्य सेवा यज्ञ निर्विघ्न पूर्ण होने की राम भगवान से प्रार्थना की गई। इसके बाद निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास महाराज,खाकी अनि अखाड़े के श्रीमहंत मोहनदास महाराज, दिगंबर अनि अखाड़े के श्रीमहंत रामकिशोर दास महाराज, निर्वाणी अनी के मंत्री महंत सत्यदेव दास जी महाराज,नंदराम महाराज,डॉ महेश दास , राजेश दास पहलवान, दिगंबर अनि के मंत्री वैष्णव दास महाराज और बलराम दास महाराज सहित सैकड़ों संतों के साथ धर्म ध्वजा पूजन का समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान पंगत व भंडारा की सेवा भी हुई।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।