Breaking News

Home » अपराध Crime » सोशल वेबसाइट खेलों पर सट्टा बाजार चलाने वाली गेंग का हुआ पर्दाफाश

सोशल वेबसाइट खेलों पर सट्टा बाजार चलाने वाली गेंग का हुआ पर्दाफाश

उदयपुर (Udaipur)- पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। ऐ लोग भोले भाले लोगों को सोशल वेबसाइट के जरिए सटे लगातार अमीर बनाने का लालच देकर पैसे लूटते थे। इस पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए साईबर शील्ड अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने अभियान के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा,पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर जिला स्पेशल टीम ने थाना हिरणमगरी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर कार में सवार एक युवती सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

भोले – भाले लोगों को लालच देकर करते थे ठगी

गिरफ़्तार शुदा तीनों लोग भोले-भाले लोगों को लालच देकर अवैध रूप से संचालित गेमिंग वेबसाईट पर क्रिकेट तथा अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगवाने के लिए मजबुर करते थे। फिर दांव पर लगाये गये रूपयों का अन्य आम व्यक्तियों को धोखे में रख उनके नाम पर खुलवाए गये बैंक खातों में डलवा कर साईबर ठगी करते थे। 

अभियुक्तों से बरामद हुई ऐ वस्तुएं 

पुलिस ने गिरफ़्तार शुदा अभियुक्तों के कब्जे से आनलाइन गेमिंग के माध्यम से साईबर ठगी करने में प्रयुक्त सामग्री जैसे लेपटॉप, कई सारे मोबाइल, सैकडों की तादाद में सीम व विभिन्न फर्मो की मोहरे, कई सारे चैक बुक, एटीएम कार्ड व फर्जी खाता धारकों की पासबुक इत्यादि सामग्री जब्त की गई। बता दें कि गिरफ़्तार अभियुक्त से जब्त सेकड़ों सीमो का प्रयोग अवैध गतिविधियों में उपयोग करते थे वहीं विभिन्न फर्मो की मोहरों का प्रयोग पैसों के लेन-देन व फर्जी तरीके से खाते खोलने इत्यादि में उपयोग करते थे। 

वारदात करने का तरीका 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आयुष के द्वारा प्रतिबंधित अवैध गेमींग वेबसाईट ALL PANEL EXCH.COM , WORLD 999, TIGER 365, KINGEXCH , 22XPLAY पर भोले भाले लोगों को धोखे में डालकर उनके नाम पर गेमींग आईडी बनाने का कार्य किया जाता था वहीं पूजा एक्सीस बैंक में जॉब करती थी और आयुष के कहने पर भोले भाले लोगों के एक्सीस बैंक में खाते खुलवाने, किसी खाता धारक के खाते का बैलेंस सम्बन्धी जानकारी देना, आयुष को बैंक के सिस्टम से उस खाता धारक के बैंक बैलेंस, हस्ताक्षर के नमूने अन्य गोपनीय सूचनाएं आयुष के निजी मोबाईल पर वॉट्सअप पर उपलब्ध करवाती थी। जबकि राजेन्द्र कुमार द्वारा आयुष के मांगने पर उसे भोले भाले लोगों के बैंक खाता खोलकर खाता धारको के बैंक खाते का कीट उसे किराये पर देता था। इस प्रकार आयुष , पूजा और राजेन्द्र कुमार के द्वारा भोले भाले लोगों को लालच में डालकर उन्हे स्वयं द्वारा अवैध रूप से संचालित गेमिंग प्लेटफार्म वेबसाईट पर क्रिकेट तथा अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगाने के लिए आकर्षित कर उनके द्वारा दांव पर लगाये रूपयों को अन्य आम व्यक्तियों को धोखे में रख उनके नाम पर खुलवाए गये और बैंक खातों में डलवाकर रूपये ऐठ लेते थे।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी 

1. नाई की तलाई, कालाजी गोराजी, अमल का कांटा, सुरजपोल निवासी आयुष पुत्र गिरीराज , 02. मीनावास, स्वरूपगंज थाना भावरी जिला सिरोही हाल एमडीएस स्कुल के पास, समता नगर, सेक्टर 5, हिरणमगरी निवासी पूजा पुत्री प्रभू राम 03. चरली पुलिस थाना आहोर जिला जालोर हाल मोगरा क्लिनिक के उपर, गायरीयावास सर्कल, परशुराम चौराहे के पास निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र करता राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी किया है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]