सायरा (Udaipur) – थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपाला (तरपाल) के बेरा वाला खादङा जंगल में मृत तेंदुए के शव मिलने से आस पास के ग्रामीणों में खलबली मची हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि मृत तेंदुए का शव करीबन 2 या 3 दिन पहले का हो सकता है। जानकारी के अनुसार आसपास के लोग जब शाम को जंगल की तरफ गये तो जंगल में तेंदुए का मृत शव दिखाई दिया था। तेंदुए के शव को देखने के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर तेंदुए की कुछ तस्वीरें भी जोरदार वायरल हो रही है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मृत तेंदुए की तस्वीर
गौरतलब है कि क्षेत्र में बीते साल जगह जगह तेंदुए के मूवमेंट दिखने को मिले थे। जिससे ग्रामीण भयभीत थे लेकिन कुछ समय पूर्व वन विभाग की टीम ने गोगुंदा थाना क्षेत्र से एक आदमखोर तेंदुए को धराशाई कर तेंदुए का आतंक खत्म किया था । मंगलवार को फिर दिखाई दिए तेंदुए के शव को लेकर ग्रामीणों का कहना है आखिरकार तेंदुए को किसी ने मारा गया है या फिर मरा हुआ है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।