गोगुंदा (Udaipur) – सोमवार सुबह ईसवाल भारत पैट्रोलियम पंप के सामने एक बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार सेलू गांव निवासी 20 वर्षीय हिरा लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना को देखते ही राहगीरों ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर नजदीकी पुलिस चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर करीब सप्ताह भर से आए दिन हो रही सड़क दुघर्टनाओं की खबरें आ रही है। इससे राहगीरों में भी भय बना रहता है। बता दें की सप्ताह भर से हो रहे सड़क हादसों में अभी तक 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है तो एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।