गोगुंदा (Udaipur) – शनिवार को बेकरिया थाना क्षेत्र के खोखरिया नाल के समीप एक ट्रेलर ने मिनी टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी। बस मे मृतक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची हाइवे टीम और 108 ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है दें कि खेखरिया नाल के समीप मिनी टूरिस्ट बस से कुछ लोग तबियत खराब होनी की वजह से गाड़ी रोककर गाड़ी से बाहर निकले इस दौरान पिछे से आए ट्रेलर ने चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में कार हुईं चकनाचूर
शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में ट्रेलर की चपेट में आईं मिनी टूरिस्ट बस के परखच्चे उड़ गए वहीं बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हुई।
शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को एक ट्रेलर ने तीन पहिया वाहन को टक्कर मार दी थी इसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को घायलों में से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।