Desk update – राजस्थान के दृष्टिबाधित छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं तक के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है।
यह पहल छात्रों की पढ़ाई को आसान बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है। ताकि स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह का कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इन स्मार्टफोन्स की मदद से छात्र टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे डिजिटल लर्निंग का हिस्सा बन पाएंगे।
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 12 तक के दिव्यांग छात्रों को ये स्मार्टफोन फ्री में दिए जाएंगे। यह ऐलान कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार समस्या समाधान’ शिविर में किया गया।
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष स्मार्टफोन
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की’चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम’ के तहत, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से संचालित होती है।इस पहल का उद्देश्य दृष्टिबाधित छात्रों को आधुनिक टेक्निक के जरिए से पढ़ाई में मदद करना है।ब्रेल लिपि वाले ये स्मार्टफोन छात्रों को पढ़ाई में नई संभावनाएं मिलेंगे उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे।
दिव्यांग छात्रों के लिए अन्य सुविधाएं
मंत्री मदन दिलावर ने यह भी बताया कि राज्य सरकार दिव्यांग छात्रों के लिए कई अन्य योजनाएं भी चला रही है। उन्होंने कहा कि जो छात्र चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्हें बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल फ्री में दी जाएगी.पहले सरकार हाथ से चलाने वाली ट्राइसाइकिल देती थी, लेकिन अब टेक्निक एडवांस्डमेंट के साथ बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल देने का फैसला लिया गया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।