जेबीआर ग्रुप द्वारा करवाई जा रही है 3 दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
देवगढ़ (राजसमंद) – जेबीआर क्रिकेट क्लब कालेसरिया (राजसमंद) द्वारा कालेसरिया के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित सालवी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 7 मैच खेले गए। जेबीबार ग्रुप के राजसमंद जिलाध्यक्ष रमेश सालवी (मदारिया) ने बताया कि पहला मैच जेबीआर क्लब राजसमन्द व बागोलिया (भीलवाड़ा) के बीच हुआ, जिसमें जेबीआर क्लब राजसमंद ने जीत हासिल की, दूसरा मैच में ढेलाज (देवगढ़) व सिंजाड़ी का बाडिया (भीलवाड़ा) के बीच हुआ, जिसमें ढ़ेलाज टीम विजयी रही। तीसरा मैच धूकलखेड़ा के आशापुरा क्लब व गज सिंह जी की भागल (आमेट) के बीच खेला गया, जिसमें गज सिंह की भागल विजयी रही। चौथा मैच दांता पायरा (भीलवाड़ा) व कमेरी के रामदेव क्लब के बीच हुआ, जिसे दाता पायरा टीम ने जीता।
इसके बाद हुए क्वार्टर फाइनल मैच में जेबीआर मदारिया (राजसमन्द) ने गजसिंग की भागल की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बिजयनगर व ब्यावर के मध्य बहुत रोमांचक मुकाबला हुआ।
इस दौरान समाज के कई गणमान्य व वरिष्ठजन भी खेल मैदान में पहुंचे और खेल प्रतिभाओं का हौंसलावर्धन किया। मियाला पांचो बैठक के अध्यक्ष जयराम सालवी, कोषाध्यक्ष दुर्गाराम सालवी, सालवी समाज विकास संस्थान जगदीश के अध्यक्ष दयाराम सालवी, सचिव लक्ष्मी लाल सालवी, मियाला उपली बैठक अध्यक्ष चुन्नी लाल, नारायण लाल सालवी, रतन लाल सालवी, प्रकाश सालवी, सुवालाल, हीरालाल, हजारी लाल, डालूराम, प्यारचंद, रामलाल सालवी, प्रहलाद, अम्बा लाल, मुकेश कुमार, देवी लाल, लादू लाल, संतोष सालवी, गौरव कुमार, श्रवण कुमार, गोपी लाल, सुरेश चंद्र मेघवंशी, चंद्रेश व भोजराज सालवी सहित कई लोग मौजूद थे।