देवगढ़/राजसमंद – शनिवार सुबह जेबीआर ग्रुप ने समीपवर्ती कालेसरिया गांव के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत की। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अखिल सालवी महासभा विकास संस्थान मियाला के अध्यक्ष जयराम सालवी ने की, वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर सालवी समाज विकास संस्थान जगदीश के अध्यक्ष दयाराम सालवी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुलदीप सिंह, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार किशन लाल सालवी़, सालवी समाज विकास संस्थान जगदीश के महासचिव लक्ष्मी लाल सालवी, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष दिनेश सालवी, बसपा के राजसमंद जिला प्रभारी हुक्माराम सालवी, हामेला की वेर के सरपंच राकेश सालवी, मियाला सरपंच पूरण सालवी, मदारिया सरपंच अम्बा लाल, करेड़ा के पंचायत समिति सदस्य भैरू लाल सालवी, आसींद के पंचायत समिति सदस्य लादू लाल मेघवंशी, राधेश्याम सालवी, घीसा लाल सालवी, प्रकाश सालवी, हीरा लाल चितानिया, गौरव सालवी, अम्बा लाल व जगदीश सालवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जेबीआर ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सालवी, राजसमन्द जिलाध्यक्ष रमेश सालवी, उपाध्यक्ष प्रभु सालवी, महासचिव संतोष कतिरिया, देवगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद बराला, महासचिव लादु लाल सालवी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
राजसमंद जिलाध्यक्ष रमेश सालवी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर व नागौर सहित प्रदेश भर की 22 टीमें भाग ले रही है। शनिवार को उद्घाटन मैच भीलवाड़ा जिले के बागोलिया के अंबेडकर क्लब व राजसमंद जिले की विजयपुरा की सनराईज के बीच हुआ, जिसमें बागोलिया के अंबेडकर क्लब ने जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि गितोरिया व धूकलखेड़ा के बीच हुए मैच में गितोरिया विजयी रही, आरसीबी चिलेश्वर व तेली खेड़ा के बीच हुए मैच में आरसीबी चिलेश्वर ने जीत हासिल की, छापली के रामदेव क्लब व झालरा के बीच हुए मैच में रामदेव क्लब ने बाजी मारी, गज सिंह की भागल की टीम ने थाणा की टीम को परास्त किया व संजाड़ी की बाड़िया की टीम ने संग्रामपुरा की सनराईज टीम को हराया।