Breaking News

Home » प्रदेश » पूर्ण जोश एवं बिना तनाव के कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान दे वनरक्षक-मूर्थी

पूर्ण जोश एवं बिना तनाव के कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान दे वनरक्षक-मूर्थी

उदयपुर (udaipur) – राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के एक घटक के रूप में उदयपुर में आरम्भ किये गये वानिकी सेटेलाईट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन समारोह राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के सभागार में आयोजित हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक एस़़.आर.वी मूर्थी ने प्रशिक्षणार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा का अवसर मिलने की बात कहकर पूरे जोश एवं बिना किसी तनाव के कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता कर रहे संभागीय मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री ने प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने और इस हेतु 10 आवश्यक क्वालिटी जीवन में लाने का आह्वान किया। ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष व एनटीसीए सदस्य राहुल भटनागर ने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सकारात्मकता से कार्य करने संबंधी टिप्स दिये। प्रशिक्षण संस्थान के कोर्स डायरेक्टर शैतान सिंह देवडा ने 120वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण सत्र में अभी तक एक माह में संपन्न फील्ड ट्रेनिंग की रूपरेखा प्रस्तुत की। फील्ड ट्रेनिंग में कुल 145 प्रशिक्षणार्थियों को तीन अलग-अलग बैच में तीन मॉड्यूल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम में राजस्थान में वन विभाग द्वारा संपादित कार्यों, अन्य विभागों सें समन्वय, द्वितीय में वन्यजीव प्रबन्धन तथा तृतीय में नर्सरी तकनीक की जानकारी, फील्ड में ड्रेमान्ेटेशन व विजिट द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उप वन संरक्षक उदयपुर अजय चितौडा व मुकेश सैनी ने वन विभाग में वनरक्षकों के दायित्व निर्वहन की जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। कार्य आयोजना अधिकारी अशोक महरिया सहित कुमार शुभम, संजय गुप्ता, यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, सुनील गुप्ता, विनोद रॉय, राजेन्द्र चौधरी, वी.एस.राणा, प्रताप सिह चूण्डावत, सुहैल मजबूर, राजेन्द्र सिह चौहान, सत्यनारायण सिह शक्तावत, सुरेन्द्र सिह चौहान, डॉ. सतीश शर्मा, नारायण सिंह सोलंकी, डॉ. गिरधारी वर्मा, डॉ. पालीवाल कमलेन्द्र सिह पंवार, अर्जुन आमेटा, श्रीमती नीलीमा बारणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश शर्मा ने किया जबकि आभार कोर्स कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र सिह चुण्डावत ने जताया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]