उदयपुर (Udaipur) जिले के डबोक थाना क्षेत्र के धार गांव में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुए तनाव के दौरान गुस्साए लोगों ने कई वाहनों की तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उदंड मचाने वाले कहीं लोगों को गिरफ़्तार भी किया । जब पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से समझाइश करने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस भी पथराव कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने डबोक , घासा, मावली सहित वल्लभनगर से पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया। बता दें कि बाठेडा के सराय में दोनों समुदायों के बीच मारपीट को लेकर बड़ा मामला तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव तक आ गया। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बाज़ार बन्द करवा दिए थे। और युवक को मौके पर बुला कर माफी मांगने की मांग करने लगे इसके बाद विवाद बढ़ गया । बढ़ते तनाव को देखते हुए आला-अधिकारियों ने नजर रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।