गोगुंदा (Udaipur) – थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एक पिकअप अनियंत्रित होने से तकरीबन 20 फ़ीट गहरी खाईं में गिर गई। पिकअप में चालक सहित तीन लोग शामिल। जानकारी के अनुसार बगडुंदा रोड पर गुर्जरों का गुड़ा के समीप एक तेज गति से चल रही पिकअप अनियंत्रित हो गई थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। दुर्घटना में कंथारिया निवासी प्रकाश गमेती, मांगीलाल गमेती ओर बड़ुंदिया निवासी सुरेश व भेरूलाल गमेती शामिल थें। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। इधर सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस पायलट सोहन सिंह राजपूत व ईएमटी हरीश मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवक मजाम में सेंडिंग का काम कर गाड़ी से बड़ुंदिया जा रहे थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।