Breaking News

Home » प्रदेश » सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय, जागरूकता के हो प्रयास – कलक्टर

सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय, जागरूकता के हो प्रयास – कलक्टर

उदयपुर (Udaipur)- जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा है कि प्रतिदिन होने वाली वाली सड़क दुर्घटनाएं सबके लिए चिंता का विषय है। इनकी प्रभावी रोकथाम हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न विभाग आपसी समन्वय से सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में गतिविधियां आयोजित करें।

कलक्टर पोसवाल गुरुवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में “परवाह“(केयर) थीम पर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक देशभर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जिले में सफल एवं प्रभावी आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं हितधारकों से चर्चा कर रहे थे।

कलक्टर पोसवाल ने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जावें और निर्देशानुसार आईआरएडी सॉफ्टवेयर पर डाटा अपडेटकरें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ओवर स्पीडिंग एवं ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में भी प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए और कहा कि सड़क मार्गों पर ब्लैक स्पॉट एवं तकनीकी खामियों में भी सुधार करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि देर रात्रि वाहन ना चलाने के संबंध में भी जागरूकता पोस्टर्स एवं प्रचार सामग्री प्रसारित की जाए, साथ ही शहर में चलने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की पालना भी सुनिश्चित करवाएं।

बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने विभिन्न विभागों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह, डिप्टी सीएमएचओ अंकित जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं हितधारक मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]