गोगुंदा (Udaipur)- गुरुवार को पंचायत समिति हॉल में जतन संस्थान व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सहयोगी परियोजना के तहत बालिका शिक्षा को बढाने के लिए ब्लॉक स्तर पर समुदाय के लीडर, धार्मिक नेता, युवा व प्रभावशाली लोगो के साथ संवाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेंडर आधारित भेदभाव, सांस्कृतिक मानदंड , लिंग आधारित हिंसा , ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़ापन साथ ही पितृसत्ता आधारित निर्णय कैसे बालिकाओं को पढने व बढ़ने से रोक रहे है उन पर चर्चा कर समुदाय के लीडर, धार्मिक नेता, युवा व प्रभावशाली लोगों की भूमिका सुनिश्चित करना था | अनुराधा द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना से शुरुआत करवाई | सभी संभागियों द्वारा परिचय में नाम काम धाम और बालिकाओं को पढ़ाना क्यों जरुरी है इस पर बात रखी। जतन संस्थान के निदेशक डॉ कैलाश बृजवासी ने कहानी के माध्यम से समाज में धर्मगुरु की महत्ती भूमिका से अवगत करवाया ।राजीविका ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिरामी ने कहा कि शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार हैं यह सभी समानता से मिले इसमें आप सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी । शोभा व आकाश द्वारा लड़का लड़की में जेंडर असमानता कटपुतली खेल से सवाल जवाब करवाते हुए समझाया । सुन्दर ने पिछले वर्ष के धर्मगुरु संवाद के बारें में बात रखते हुए समुदाय में बालिका शिक्षा में दिए जा रहे योगदान पर बात रखी । मरुधर सिंह ने “आपके कदम बालिका शिक्षा बढाएं हरदम” पर बात रखते हुए संभागियों उन तरीको से अवगत करवाया जिनसे बालिका अनवरत पढ़ सकती है। मोहम्मद हरम खान द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों पर बात रखी ।रूबरू से जुड़े इंटर्न रियान ने बालिकाओं के लिए कविता सुनाईं । दादिया उपसरपंच कैलाश गमेती, काछबा वार्डपंच लहरी बाई, अध्यापक हेमराज गमेती, धर्मगुरु किशनदास, सोमनाथ ने संभागियों को हर लड़की को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया । गायत्री द्वारा सांप सिढ़ी के खेल से बताया कि बालिका शिक्षा के अवरोधक से रूबरू करवाया। मनीष द्वारा मंचासीन अतिथियों व संभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में चाटियाखेड़ी, काछबा, मोड़ी, विजयवावडी, दादिया, मजावडी , बगडून्दा, सेमटाल मजावाद, गोगुन्दा सहित विभिन्न पंचायतों से समुदाय के लीडर, धार्मिक नेता, युवा व प्रभावशाली लोग, राजीविका ब्लॉक स्टाफ सहित 70 लोग उपस्थित थें।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।