Breaking News

Home » प्रदेश » भवानीमंड़ी के गणपत लाल गर्ग ने किया नेत्रदान

भवानीमंड़ी के गणपत लाल गर्ग ने किया नेत्रदान

कोटा – नववर्ष की सुबह भारी सर्दी और घने कोहरे के बीच कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम सुबह 5 बजे भवानीमंड़ी के लिए रवाना हुई वहां गणपत लाल गर्ग का नेत्रदान संपन्न कराया।

भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन के शहर संयोजक कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि बुधवार सुबह 5 बजे नेहरू-पार्क निवासी गणपत लाल गर्ग का निधन होने पर परिवार के लोगों ने नेत्रदान का निर्णय लिया और उनके पुत्र आशीष, भतीजे राजेश गर्ग ने नेत्रदान के लिए उनसे बात की।

सूचना मिलने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ. कुलवंत गौड़ भारी सर्दी और घने कोहरे में अलसुबह ज्योति-रथ से भवानीमंडी के लिए रवाना हुए उन्होंने कड़ाके की सर्दी में स्वयं ने ज्योति-रथ को चलाया और भवानीमंडी पहुंचे। वहां गणपत लाल गर्ग के आवास पर उपस्थित परिवारजनों और समाज सदस्यों के सामने नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न कर कॉर्निया प्राप्त किया।

गणपतलाल गर्ग के पुत्र आशीष, पुत्री डिंपल व सारिका ने बताया कि उनके पिता अपने अंतिम समय में नेत्रदान की इच्छा प्रकट करके गए थे।

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]