Desk update – भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद भारतीय टीम भारत लौटेगी और यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से विराट कोहली , रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
IND vs ENG: इस वजह से बाहर हुए ये 3 दिग्गज खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के अब तक खेले गये 4 मैचों के बाद सीरीज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली हैं ।हालांकि अभी इस सीरीज का 1 मैच और बचा हुआ है अगर भारतीय टीम ये मैच जीत लेती है, तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी।
इस मैच के बाद भारत को अपने घर में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सीरीज खेलनी है और भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है, बीसीसीआई (BCCI) ने इनके वर्कलोड की वजह से इन्हें बाहर रखने का फैसला किया है. अब ये तीनों ही खिलाड़ी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आयेंगे।
IND vs ENG: ये खिलाड़ी ले सकते हैं टीम इंडिया में उनकी जगह
वर्कलोड की वजह से विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अगर बाहर होते हैं, तो इनकी जगह पर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में दुसरे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी जा सकती है, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में नंबर 3 पर वापसी हो सकती है, तो वहीं रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को पारी का शुरुआत करने का मौका मिल सकता हैं । ’इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।