Desk update– नए साल पर एक बार फिर ‘पुष्पा 2: द रूल’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और इसकी कमाई में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी गई। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ की कमाई की। वहीं 23वें दिन फिल्म ने 8.75 करोड़, 24वें दिन 12.5 करोड़, 25वें दिन 15.65 करोड़, 26वें दिन 6.8 करोड़ और 27वें दिन 7.7 करोड़ की कमाई की। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 28वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े शुरू हो गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 28वें दिन 13.27 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 1184.77 करोड़ रुपये हो गया है।
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। इस साल की शुरुआत उनके लिए बेहद खास साबित हुई है। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर की हैं। उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता है, जिसे लेकर वह पीएम की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत ही यादगार मुलाकात रही..हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।