तरपाल (Sayra) – सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरपाल के निकटवर्ती गांव नंगाजी का गुड़ा में दोपहर को अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने घास के 8 कुंदवे चपेट में ले लिए। अचानक आग लगने की कोई वजह सामने नहीं आई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दोपहर को गांव के स्थानीय निवासी सोहन सिंह , बाबू सिंह , रतन सिंह और गोप सिंह कुम्भावत के घास के बने कुंदवे जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भरसक प्रयास भी किए लेकिन आग कि लपटों से तकरीबन 4000/ घास की पुलीया जलकर राख हो गई। इधर ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग रखी है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।