उदयपुर (Udaipur)- मंगलवार को ज़िले के धर्म नगरी नाई में आयोजित हो रहे 11 दिवसीय धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के आठवें दिन सुंदरकांड का प्रसंग किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। जिसे देखने के लिए हजारों की तादात में लोग पहुंचे। आयोजन में 5100 हनुमान चालीसा भी वितरित की गई। हनुमान चालीसा वितरण करने का उद्देश्य है कि छोटे बच्चे नियमित हनुमान चालीसा पढ़ कर अपने सनातन धर्म का प्रचार हो और बच्चों को भी हनुमान महाराज के बल, बुद्धि , विद्या से सनातन धर्म के प्रति उनकी रुचि हो सके । मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय का कहना है कि ऐसा आयोजन होता रहा तो आने वाले समय में हमारे बच्चों में बहुत संस्कार स्थापित होंगे नहीं तो टीवी मोबाइल के चलते बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं लेकिन संस्कार नहीं दे पा रहे हैं ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार भी स्थापित होते हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर भवानी शंकर नागदा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर के के गुप्ता, देबारी भाजपा मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह ,गुणवंत कोठारी, दलपत सिंह, शंकर सिंह, ललित दलाल, उप-सरपंच रमेश आमेटा, मनोज चौधरी, शंकर चौधरी, चंद्रशेखर आमेटा, सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
स्वच्छता मिशन के लिए कलेक्टर पोसवाल ने की गाड़ी की घोषणा
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के के गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छता मिशन पर प्रकाश डाला और कचरे को व्यवस्थित रूप से कचरा पात्र में डालने की बात पर ग्रामीणों ने सफाई गाड़ी नहीं आने की बात कह दी। इस समय मंच से कलेक्टर पोसवाल सफाई व्यवस्था के लिए सफाई गाड़ी लगाने की घोषणा कर दी। घोषणा के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताई।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।