गोगुंदा (Udaipur)- क्षेत्र में बुधवार अल सुबह से दिनभर घने कोहरे के छाए रहने के कारण ठिठुरन काफी ज्यादा बढ़ गई थी। बता दें कि बुधवार अल सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। कोहरे की वजह से अधिकांश वाहन चालक वाहनों की हेड लाइट के सहारे गाड़ी चलाते हुए नजर आए । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण घरों में दुबके रहने के साथ दोपहर तक आग का अलावा लेते हुए नजर आए। अधिकांश लोग रेस्टोरेंट और चाय की पटरियों पर गर्म पेय व समोचे कचौरी पकोड़े खाते दिखाई दिए। क्योंकि तापमान में गिरावट से मौसम में ठंडक घुल गई हैं। आसमान में दिनभर छाया रहा कोहरा
कोहरे के आगोश में रहीं झीलों की नगरी देर सुबह तक टोल नाके पर दिखा सुनसान
बता दें इन दिनों झीलों की नगरी कोहरे के आगोश में हैं। शिल्पग्राम महोत्सव में भी अधिकांश लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दिए। इसी के साथ मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों पर घना कोहरा छाया हुआ था ।नेशनल हाइवे 27 पर भी घना कोहरा छाया हुआ था जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हुईं। वहीं उदयपुर – पिंडवाड़ा हाइवे पर भी घनघोर कोहरे के साथ अंधेरा छाया हुआ रहा। सर्द हवाओं ने भी उदयपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों को ठिठुराया है। ऐसे में पारा और भी गिरने की संभावना जताई जा रही हैं। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से एक बाऱ फिर मौसम बदलेगा।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।