गोगुंदा (Udaipur) – थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भरें बाजार में नंगे पांव घुमाते हुए झुलस निकाला गया। इस दौरान आरोपी को देखने के लिए बाजार में भीड़ देखने को मिलीं। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी तीनों आरोपियों ने मंदिर में दान पेटी तोड़कर रूपए लेकर फरार थे। पुलिस की हिरासत में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है ।
क्या था मामला
9 दिसंबर को क्षेत्र के बोहरवाडी (गोगुंदा) निवासी हरिश ने कानूनी कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट पेश की गई जिसमें बताया गया कि 9 दिसंबर को रात के करीब 09 बजे चारभूजा मन्दिर के पुजारी शंकर लाल मन्दिर के ताला लगाकर अपने घर चले गये थे। दिनांक 10 दिसंबर को सुबह करीब 05 बजे पुजारी मन्दिर खोलने आये तो देखा कि मन्दिर का ताला टूटा हुआ था और दान पेटी मन्दिर में नही थी। दान पेटी में करीबन 40 से 50 हजार रुपये थे। कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर में रखी दान पेटी चुरा ली गयी हैं।
पुलिस की हिरासत में आरोपी
पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी शैतान सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से घटना का खुलासा करते हुए चोरी को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी मालियो का चौरा (गोगुंदा) निवासी हिस्ट्रीशीटर (1)भावेश उर्फ (रोबोट) पिता कुन्दन लखारा, शिवडिया (फला दोराभाटा) निवासी माना पिता सकुडा गमेती और गहलोतों का गुढा (जसवंतगढ़) निवासी पंकज भारती पिता भंवर भारती को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गयी दान पेटी को महादेवजी की बावडी, राजतिलक गोगुंदा से बरामद कर दान पेटी मेें रखे रूपये बरामद किये गये। बता दें कि घटनाक्रम को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भावेश उर्फ रोबोट आपराधिक मामलों में चोरी नकबजनी का आदतन अपराधी है और हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके विरूद्ध पुर्व में भी कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।