बेकरिया (Gogunda)- थाना पुलिस ने एक युवती को अगवा कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में दस महिनों से फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। दुष्कर्म के मामले में फरार व्यक्ति के खिलाफ एक युवती ने दस महीने पहले अपने साथी के सहयोग से अगवा कर जोर जबरदस्ती से शादी करने का आरोप लगाया था। उक्त मामले में फरार युवक अब पुलिस की हिरासत में हैं।
क्या था मामला जिसमें युवक दस महिनों से था पुलिस की नजरों से दूर
बता दें कि उदयपुर जिले के बेकरियां थाने में 10 फरवरी 2024 को एक युवती ने रिपोर्ट पेश की गई जिसमें बताया कि मैं 29 दिसंबर 2023 को घरेलु सामान लेने के लिए मालवा का चौरा गई थी। इस दौरान बिच रास्ते में एक मोटरसाईकिल पर दो युवक आए और मोटरसाइकिल रोककर मेरे साथ जोर ज़बरदस्ती करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठाने लगे। जब मैंने विरोध किया तो दोनों ने धारदार हथियार से मारने की धमकी देते हुए डराने लगे। और मोटरसाईकिल पर बैठाकर बिजापुर बाली ले गये थे। बिजापुर में दोनों ने मुझे एक घर में रोक दिया था । इस समय पिपला तहसील बाली तहसील के पिपला निवासी शांता राम गरासिया और विक्रम गरासिया ने मकान में कैद कर दिया था और जबरन पत्नी बनाने के नियत से मुझे गुजरात ले गया वहीं विक्रम ने जोर जबरदस्ती से दुष्कर्म भी किया । 02 फरवरी 2024 को मैं बड़ी मुश्किल से घर आई व मेरे घर वालों को सारी बात बताई। उक्त मामले में युवती ने कानूनी कार्यवाहीं की मांग की थीं।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित ने आरोपी को लिया हिरासत में
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा जघन्य अपराधों के मामले में फरार अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन में वृताधिकारी, वृत कोटडा राजेन्द्र सिंह, के सुपरविजन में थाना प्रभारी उत्तम सिंह द्वारा गठित टीम ने आसूचना के सहयोग से प्रकरण में दस महिनों से फरार आरोपी जामेला फली (पीपला सेवाड़ी बाली) निवासी विक्रम पिता अमराराम को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम में शामिल रहे ऐ कर्मचारी
मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उत्तम सिंह सहित विशेष भूमिका के तौर पर माण्डवा थाना से सोहन लाल और कोटड़ा थाना से विशना राम , बेकरियां थाना से विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह जोधा राम शामिल रहें।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।