हिरणमगरी (Udaipur) – थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए एक शातिर दिमाग की महिला को गिरफ्तार किया। महिला पहले अपने शातिराना तरीके से अन्य महिलाओं को अच्छी तरह मित्रता करके शादी ब्याह में जाने के लिए ज्वैलरी मांग कर ले जातीं थीं। महिला ने शातिर दिमाग़ से 7-8 महिलाओं से ज्वैलरी ले ली जब कोई इनसे ज्वैलरी पैसे वापस मांगते तो ऐ टालमटोल कर लेती थी।
आखिर महिला का कैसे फूटा भाड़ा
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिरणमगरी सेक्टर 03 निवासी संतोष पत्नी अशोक गुप्ता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रठोड़ा पुलिस थाना सेमारी,( हाल सांची अपोर्टमेंट, रिको कलडवास) निवासी इन्द्रा देवी वर्ष 2021 में मेरे पास एल.आई.सी करवाने आई थी इसके बाद हम दोनों के बीच धीरे-धीरे मित्रता हो गई। कुछ समय बाद इन्द्रा देवी ने अपने किसी रिश्तेदार की शादी का बहाना कर मेरे करीब 20 तोला सोने के आभूषण 02 दिन के लिए लेकर गई। इसके बाद मैंने जब फिर से आभूषण मांगें तो इसने टालमटोल कर आभूषण हड़प लिए।
पुलिस कार्रवाई में महिला हुईं गिरफ्तार
घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शातिराना दिमाग वालीं अभियुक्ता इन्द्रा देवी पत्नी मनोहर लाल को गिरफ्तार कर महिला के कब्जे से 10 तोला सोने के आभूषण जब्त किए।
महिला ज्वैलरी पर ले लेती थी गोल्ड-लोन
पुलिस ने महिला से पुछताछ की तो महिला ने अपने शातिर दिमाग़ से करीब 7-8 महिलाओं को बहला-फुसलाकर कर घटना पर घटना कर रही थी। इंद्रा देवी इस गहनों पर गोल्ड-लोन ले लेती थी। महिला के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह की धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज थे ।
गठित टीम में शामिल रहे 6 पुलिसकर्मी
शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देने वाली महिला इंद्रा देवी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी दर्शन सिंह सहित हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह , भगवती लाल , महिला कांस्टेबल विधा , आनन्द सिंह और प्रताप सिंह शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।