गोगुंदा (Udaipur ) – जतन संस्थान व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सहयोगी परियोजना के तहत गोगुन्दा ब्लॉक में किशोरों को मुखर बनाने, उनकी प्रतिभा को निखारने एवं व्यवहार परिवर्तन के रूप में किशोरों को रोल मॉडल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय थिएटर कार्यशाला का गोविंद पैलेस होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला में सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में जुड़े फरमान व मुस्कान द्वारा किशोरों को थिएटर के विभिन्न रूपों से अवगत करवाया गया ।
अभिनय करते आवश्यक दिशा निर्देशों को समझाया
नाटक के सीन बनाना, अपनी भूमिका में कैसे उतरना, आवाज के उतार-चढाव को ध्यान में रखते हुए अभिनय कराया गये। इस दौरान किशोरों ने सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के लिए जोखिमपूर्ण व्यवहार जिनमें तेज बाइक चलाना, नशे की लत, छेड़खानी ,धमकी देना तथा सामाजिक कुरीतियां व परम्परागत रुढ़िवादी व्यवहारों को छः समूहों में नाटक तैयार किए गए।
प्रोग्राम मैनेजर आकाश पालीवाल ने बताया कि सन्दर्भ व्यक्ति द्वारा किशोरों को नाटक की स्क्रिप्ट लिखना, कविता तैयार करना, गाने बनाना भी सिखाये गए जिसमें बच्चों ने बड़े ही अनूठे अंदाज में गाने व कविताएं तैयार की गई । बता दें कि किशोरों द्वारा आगामी समय में यह नाटक नो बैग डे, बाल सभा सहित बाल सुरक्षा सप्ताह में विद्यायल व समुदाय में प्रस्तुत करते हुए अन्य किशोरों व समुदाय में संवेदनशील किया जाएगा
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।