सायरा (Udaipur)- थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिलें बरामद की गई। दरअसल सायरा निवासी विजय सिंह ने 17 अगस्त को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैने अपनी मोटर साईकिल को मकान के बाहर खडी की थीं, जिसे रात में कोई चुरा ले गया था। इस पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें भीटवाडा (पाली) निवासी महेश और रानी (पाली) निवासी मीठा लाल को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपीयों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। साथ आरोपीयों ने उक्त मोटर साइकिल के अलावा उदयपुर से 09 , पाली से 02 और सिरोही से 01 मोटरसाइकिलें चुराना स्वीकार किया गया जिस पर पुलिस ने आरोपीयों से कुल 13 मोटर साइकिलें बरामद की गई। गठित टीम में थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ,यशवन्त सिंह ,राजेन्द्र सिंह (हेड कांस्टेबल), रूपा राम , निम्बा राम , नरपत राम , काना पुरी ,ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र , जगदीश कुमार , गुमान सिंह (चालक ), राम दयाल , नेता राम शामिल रहे ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।