सायरा (Udaipur)- थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए मौत को अंजाम देने वाले 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। शंकर गरासिया ने 2 नवंबर को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं व मेरा भाई सुरमा राम व मेरे परिवार के अन्य लोग मारवाड़ गये हुए थे। वापस आते समय कुछ लोगों ने हमारा रास्ता रोक कर लठ व पत्थरों से मारपीट की जिससे मेरा भाई सुरमा राम गंभीर घायल हो गया जिसे लेकर हम चिकित्सालय गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। रिपोर्ट पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत द्वारा गठित टीम ने घटना में शामिल कुरण ( पाली) निवासी रताराम , हिरा राम , ओरसा राम , भाणा राम सहित राजा राम को गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम में थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ,यशवन्त सिंह ,राजेन्द्र सिंह (हेड कांस्टेबल), रूपा राम , निम्बा राम , नरपत राम , काना पुरी ,ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र , जगदीश कुमार , गुमान सिंह (चालक ), राम दयाल , नेता राम शामिल रहे ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।