गोगुंदा /उदयपुर – थाना क्षेत्र के (खेरावास) दादिया में शनिवार को करीबन 5:30 बजे एक नाबालिक लड़की ने 100 फ़ीट गहरे कुएं में गिर गई। घटना की सूचना पर गोगुंदा थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम को सूचित किया गया। मौके पर नागरिक विभाग की टीम ने रविवार सुबह 8 बजे से पहुंची टीम ने सर्च आपरेशन जारी किया गया लेकिन 2 बजे तक निरंतर चले सर्च आपरेशन के बाद भी शव नहीं मिला। नागरिक सुरक्षा विभाग टीम के भवानी शंकर वाल्मीकि ने बताया कि शव को ढूंढने में कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं कूआं करीबन 100 फीट गहरा बताया जा रहा हैं । कुएं में छलांग लगाने वाली नाबालिग लड़की की पहचान मीना गमेती पिता का हुकम चंद गमेती बताईं जा रही है। वहीं टीम के वाहन चालक दिनेश खटीक, गोताखोर मनोज , नरेश चौधरी, मुकेश सेन , जगदीश सिंह दुलावत , लाल सिंह झाला कैलाश गमेती मौके पर मौजूद हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।