Breaking News

Home » देश » भारत गैस एजेंसी के कार्मिकों के परिवारों को दी खुशियों की पासबुक, दिए कई उपहार

भारत गैस एजेंसी के कार्मिकों के परिवारों को दी खुशियों की पासबुक, दिए कई उपहार

गोगुंदा/उदयपुर – भारत पेट्रोलियम ने गैस सप्लाई करने वाले कार्मिकों के परिवारों के लिए खुशियों की पास लांच की है, इसके तहत कार्मिकों के परिवारों को उनकी इच्छा के अनुसार उपहार प्रदान किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को गोगुंदा कस्बे में स्थित श्री सालासर बालाजी भारत गैस एजेंसी पर खुशियों की चाबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एजेंसी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के परिजनों को उपहार प्रदान किए किए गए। एलपीजी के टीएम अजय पटेल, साकरोदा प्लांट के एसओ श्लोक गुप्ता ने एजेंसी के सभी डिलीवरीमैन को इनाम देकर सम्मानित किया।

एजेंसी संचालक रिटायर्ड कर्नल बी.एस. राठौड़ ने बताया कि एजेंसी के सभी डिलीवरीमैन ने समय-समय पर सैफ्टी जांच करने, डिजीटल भुगतान करवाने, डिलीवरी कोड़ के द्वारा समय पर सप्लाई करने जैसे कार्य संपादित किए। जिस पर उनके परिवारों को कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व कार्मिकों के परिवारों से उनकी डिमांड की जानकारी ली गई, उसके बाद उनकी इच्छा के अनुसार ईनाम में एलईडी टीवी, कूकर, मोबाइल जैसे उपकरण दिए गए।

इस अवसर पर एसओ श्लोक गुप्ता ने कहा कि उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को आगे भी ईनाम दिए जायेंगे। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भारत पेट्रोलियम ने खुशियों की पासबुक लांच की है। इस कार्यक्रम का मकसद सप्लाई करने वाले कर्मचारियों के परिवारों में खुशियां बढ़ाना है।

 

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]