Breaking News

Home » देश » भूताला की मिंदावतों की भागल में पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, 6 में से 1 पैंथर पिंजरे से निकल भागा

भूताला की मिंदावतों की भागल में पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, 6 में से 1 पैंथर पिंजरे से निकल भागा

गोगुंदा/उदयपुर – शुक्रवार सुबह गोगुंदा थाना क्षेत्र की भूताला ग्राम पंचायत की मिंदावतों की भागल के समीप एक पैंथर पिंजरे में कैद हो गया। सुबह इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण उसे देखने के लिए एकत्र हो गए। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे को उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोपार्क में ले जाया गया। इससे पहले बड़गांव ब्लॉक के लखावली ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक पैंथर पिंजरे में कैद हुआ था, जिसे बायो पार्क ले जाया गया था लेकिन वहां वो पिंजरे से निकलकर भाग गया। वन विभाग व वाइल्डलाइफ की टीमें उसे ढूंढ़ने में लगी हुई है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया हैं।

आपको बता दे कि उदयपुर जिले के बड़गांव, गोगुंदा व सायरा ब्लॉक के लगभग हर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पैंथर दिखाई दे रहे है। जिससे लोगों में खासा आक्रोश है। वन विभाग अब तक छाली ग्राम पंचायत से 3, मजावद ग्राम पंचायत क्षेत्र से 1 व बड़गांव ब्लॉक के लखावली व भूताला ग्राम पंचायत क्षेत्र से 2 पैंजर पकड़ चुका है। इनमें से लखावली के समीप से पकड़ा गया पैंथर बायो पार्क में पिंजरे से भाग गया।

आपको बता दे कि इससे पहले आदमखोर हो चुके एक पैंथर को गोगुंदा थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने मदार के बड़ा तालाब के पास शूट कर खत्म किया था।

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]