गोगुंदा (Udaipur) – सोमवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा के नेतृत्व में नान्देशमा गांव के किसानों ने फसल खराबे के लिए उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि इस वर्ष तेज बारिश और हवा के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। फ़सल 80% नष्ट हो चुकी है अब 20% फसलें होने की संभावना है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से उपखंड अधिकारी को उचित मुआवजा देने की बात रखी।
इस दौरान क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष हरि सिंह झाला, कांग्रेस युवा मंडल अध्यक्ष हितेश पालीवाल, समिति अध्यक्ष हमेर सिंह , हितेश माली , मान सिंह , देवी सिंह, अम्बा सिंह, चेतन , बंसी लाल मेघवाल , खुमान सिंह सहित किसान ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।