Breaking News

Home » अपराध Crime » थानाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

थानाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोगुंदा (Udaipur)- गुरूवार को थाना क्षेत्र के समीप सेमटाल गांव में फिराशत खान द्वारा 21 वर्षीय हिन्दू विवाहिता को फंसाकर साथ ले जाने का मामला सामने आने से एक बार फिर गोगुंदा कस्बे में तनाव के हालात बन गए। विवाहिता ने गोगुंदा थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि करीब एक वर्ष पहले सोनू नाम की इंस्टाग्राम आईडी से उसे मैसेज आए तो उसने उससे बात करनी शुरू कर दी। बाद में गोगुंदा स्कूल में पढ़ने व ट्यूशन क्लास जाते समय रास्ते में वो मिलने लगा। कुछ दिन बाद वो बूझ का नाका बांध के समीप स्थित एक सूने पड़े कमरे में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार कर नग्न तस्वीरें खींच ली। उसके बाद उसने अपना नाम फिराशत खान बताया और ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन करने व शादी के लिए दबाव बनाने लगा। शुक्रवार को वो पहाड़ी की ओर जा रही थी तभी फिराशत खान आया और उसे बाइक पर बिठाकर ले जाने लगा तभी गांव के फतेह लाल पालीवाल ने आकर उसे छुड़ाया। उसके बाद विवाहिता ने युवक के खिलाफ गोगुंदा थाने में परिवाद दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिसके चलते विभिन्न हिन्दू संगठनों के सैकड़ों लोग गोगुंदा बसस्टेंड पर एकत्र हुए। वहीं मौके पर आई पुलिस ने भीड़ का तीतर बितर किया। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाकर कस्बे में मुख्य जगहों पर तैनात किया। इस दौरान एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व डिप्टी गजेंद्र सिंह पुलिस थाने में मौजूद रहे।

वहीं हिन्दू संगठनों के लोगों ने गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह पर गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। दोपहर तक विप्र सेना व श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना सहित हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता गोगुंदा थाने के बाहर एकत्र होकर सड़क पर धरने पर बैठ गए और एसपी के मौके पर आकर ज्ञापन लेने की मांग पर अड़ गए। बाद में एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने मौके पर आकर प्रदर्शनकारियों से बात की और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपी युवक करीब एक वर्ष से हिन्दू विवाहिता के अश्लील वीडियो और फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। विवाहिता द्वारा पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दिलवाने के बाद हिन्दू संगठनों के युवा गोगुंदा बसस्टेंड पर खड़े थे, तभी वहां आए थानाधिकारी शैतान सिंह ने उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गालीगलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर दो दिन में थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे गोगुंदा में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

धरने में मौजूद रहे सैकड़ों लोग 

इस दौरान विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, श्री करणी सेना के जीवन सिंह देवड़ा , विप्र सेना देहात जिला उपाध्यक्ष हितेश आचार्य, देवेंद्र पालीवाल, प्रकाश पुरोहित, प्रवीण पालीवाल, जितेश पालीवाल, एडवोकेट धर्मेश पालीवाल, अरूण पालीवाल व नांदेशमा के कैलाश पालीवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

बीते माह में भी हुआ था नाबालिग लड़की भगाने का मामला

उल्लेखनीय है कि गत 7 सितम्बर को भी एक युवक द्वारा कस्बे की नाबालिग हिन्दू लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया था, तब हिन्दू संगठनों द्वारा बाजार बंद रख विरोध प्रदर्शन किया था। बाद में तीन आरोपियों सहित नाबालिग लड़की को गुजरात से दस्तयाब किया गया था।

‘‘मैं टीम के साथ केलवों का खेड़ा में पैंथर के सर्च ऑपरेशन में ड्यूटी पर था, कुछ लोगों द्वारा बाजार बंद करवाने की सूचना मिली, जिस पर मैं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गोगुंदा बसस्टेंड पर पहुंचा। वहां कुछ लोग दुकानें बंद करवाने का प्रयास कर रहे थे। तब मैंने दुकानें बंद करवाने से रोका। गाली गलौच करने के आरोप झूठे है। गाली देना मेरे स्वभाव में ही नहीं है।’’ – शैतान सिंह नाथावत, थानाधिकारी गोगुंदा 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]