उदयपुर (Udaipur) / जिले के सूरज पोल थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात 9 बजे हुई चाकूबाजी के बाद मामला गरमा गया । तकरीबन रात साढ़े 11 बजे महाराणा भुपाल चिकित्सालय में हंगामा हो गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। चाकूबाजी में घायल व्यक्ति के परिजनों और समाजजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलानें और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग रखी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन लोग मांगों पर अडे रहें। आखिर में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
ऐ था मामला
सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रावजी का हाटा निवासी चेतन सिंह पंवार कालाजी गोराजी से गुलाब बाग शेर वाली फाटक की तरफ बाइक पर जा रहा था । इस दौरान हेलावाडी निवासी शोएब अपनी मोटरसाइकिल पर तेज गति से जा रहा था तो चेतन के सामने कट मारा दिया । इस बात पर दोनों में तिखी बहस हो गई। बहसों के समय आवेश में आकर चेतन ने शोएब पर चाकू से हमला कर बोल दिया। हमलें में चाकू शोएब के कंधे पर लगा और चाकू कंधे में फस गया। आरोपी मौके से भाग गया । पास से गुजर रहे राहगीरों ने घायल शोयब को महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज मुहैया जारी किया। चाकूबाजी की खबर सुनकर शोयब के परिजन और समाजजन अस्पताल पहुंचे। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलानें और पीड़ित के परिजन को सरकारी नौकरी की मांग रखते हुए हंगामा कर दिया गया । इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा गया। और पुलिस ने आरोपी चेतन को गिरफ्तार किया । उधर चिकित्सकों ने शोएब के कंधे पर लगा चाकू आपरेशन कर बहार निकाल दिया, जिससे शोयब को ख़तरे से बहार बताया जा रहा हैं। इस बीच शोएब के परिजन और समाजजन अस्पताल में एकत्रित हो गए और हंगामा कर दिया । पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।