गोगुंदा (Gogunda)/ गुरुवार को क्षेत्र के छाली ग्राम पंचायत के उंडीथल गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आने के बाद क्षेत्र में भय सा माहौल बन गया। यहां जंगल में बुधवार को बकरियां चराने गई नाबालिग लड़की को पैंथर ने अपना शिकार बना दिया। गोगुंदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह राजपूत ने बताया की उंडीथल निवासी अंबा लाल गमेती की 16 वर्षीय पुत्री कमला बुधवार को बकरिया चराने जंगल में गई थी जहां से वो देर शाम तक वापस घर नही आई। परिजनों ने देर रात तक तलाश करने के बाद कमला का कोई पता नहीं लगा । गुरूवार अल सुबह चंदा का खून से लथपथ शव जंगल में झाड़ियों के बीच मिला । मिली जानकारी के अनुसार शव पर पैंथर के नाखूनों और दांतों के निशान पाए गए थे और पैंथर ने बच्ची के शव को घसीट कर दूर झाड़ियों तक ले गया था। बच्ची के शव मिलने की खबर के बाद आस-पास के सैंकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई हैं। पैंथर के हमले की जानकारी सामने आने के बाद गोगुंदा व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हुई हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।