गोगुंदा (Gogunda)/ गुरूवार देर शाम को तेंदुए के हमले से छाली ग्राम पंचायत के भेवडिया गांव निवासी खुमाराम पुत्र हेमाराम गमेती (45 वर्ष) की मौत हो गई। इसकी सूचना फैलने से आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार शाम जंगल से घर आते समय गांव में आबादी क्षेत्र के पास तेंदुए ने अचानक खुमा राम पर हमला कर दिया । तेंदुएं ने खुमा राम को अपने जबड़े में दबोचकर जंगल की तरफ ले जा रहा था। खुमा राम के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण खुमा राम को तेंदुए के चुंगल से बचाने के लिए उसके पिछे दौड़े। तेंदुए ने झाड़ियों में ले जाकर खुमा राम के जांघ का कुछ हिस्सा तक खा लिया था। ग्रामीणों की आवाज सुनकर तेंदुआ खुमा राम को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण खुमा राम तक पहुंचें तब तक उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार खुमा राम के साथ एक लड़का भी मौजूद था जो जान बचाकर गांव की तरफ भाग गया और ग्रामीणों को सूचना दी।
क्षेत्र में गुरूवार सुबह मिला था नाबालिग का शव
बता दें कि गुरूवार सुबह को क्षेत्र के उंडीथल गांव से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का तेंदुए ने शिकार किया गया था जिसका लहुलुहान शव जंगल के झाड़ियों में मिला था। इस पर वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा पिंजरा लगाया गया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।