पाटिया (Udaipur)/ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में एक मकान में नकाब पहन कर चोरी करने की वारदात का खुलासा किया गया। थाना क्षेत्र के देमत निवासी नरेश पिता प्रकाश को गिरफ्तार किया गया और प्रकरण में अंतिम आरोपी सुख बावड़ी निवासी जगदीश की तलाश जारी हैं।
यह था मामला
थाना क्षेत्र के भगोरपाडा निवासी मणी लाल पिता कन्हैया लाल ने गत 8 सितंबर को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा दो मंज़िला मकान हैं। इस मकान में मै मेरे परिवार के साथ रहता हूं। और 07 सितंबर को मै और मेरी पत्नी दोनों मकान के प्रथम तल को ताला लगाकर बाहर गये हुए थें और दूसरे तल पर मेरा लड़का सोया हुआ था। जब सुबह मेरा लड़का नीचे आया तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। मकान के अन्दर देखा तो दो कमरों के ताले और तिजोरी के ताले टूटे हुए थे । तिजोरी में रखें लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार रूपये नगद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया गया।
आरोपी के कब्जे से जब्त किए गए आभूषण
(01) सोने की अंगुठी नंग – 05 कुल वजन-08 ग्राम (02) चांदी की चैन नंग-03 कुल वजन-62 ग्राम (03) चांदी की जोड-एक जोडी हो जिसमे कुल नंग-06 कुल वजन-603 ग्राम (04) पायल चांदी की बडी 03 जोडी-कुल वजन-482 ग्राम (05) पायल चांदी की छोटी 03 जोडी कुल वजन-158 ग्राम (06) चांदी की चुडी नंग- 08 कुल वजन-63 ग्राम (07) हाथपुल चांदी का नंग-01 कुल वजन-38 ग्राम (08) कमरजुरा नंग-02 कुल वजन-316 ग्राम (09) छोटी पायल-04 जोडी कुल वजन-62 ग्राम (10) चांदी के लोकेट नंग-07 कुल वजन-120 ग्राम (11) चांदी के ढोहले नंग-02 कुल वजन-109 ग्राम (12) चांदी की गजरा चुडी नंग-05 कुल वजन-92 ग्राम (13) चांदी की अगुंठी नंग-01 कुल वजन-02 ग्राम (14) मंगल सुत्र चांदी का नंग 01 कुल वजन-30 ग्राम को बरामद किया गया।
गठित टीम में थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राव, नारायण लाल (विशेष भूमिका), सोहन लाल , दिलीप कुमार , विरेन्द्र कुमार, रणजीत कुमार , पोपट लाल , घनश्याम सिंह, रमेश कुमार, मनीष कुमार, महेन्द्र सिंह , पोपट लाल चौकी कनबई शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।